उन्नाव, अगस्त 14 -- औरास। क्षेत्रीय विद्युत उपकेंद्र से चार फीडरो के माध्यमों से 92 राजस्व गांव एवं 138 मजरों को विद्युत सप्लाई की जाती हैं। पिछले एक सप्ताह से विद्युत सप्लाई पूरे क्षेत्र में ध्वस्त है।लगातार विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। रात के समय 20 मिनट बिजली आने के बाद कई घंटे तक गायब रहती है। रात के समय रुक रुक मुश्किल से दो घंटे ही बिजली सप्लाई हो रही है। इस सम्बंध में जब एसडीओ धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि चकलवंशी के पास हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने से पूरी सप्लाई क्षेत्र में बहाल नही हो पाई है। बारिश में टूटे पोल बदले नहीं बीघापुर। विद्युत उपकेंद्र बीघापुर से संचालित मगरायर व बेहटा भवानी फीडर में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सबमर्सिबल पंपधारक किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। किसानों ने उपखंड अधिकारी को पत्र देकर ला...