सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- कादीपुर, संवाददाता वृहद सामाजिक एकता परिषद युवा संघ शक्ति के बैनर तले संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने आपूर्ति विभाग की मनमानी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया। संगठन की ओर से एक मांग पत्र एसडीएम उत्तम तिवारी को सौंपा गया। एसडीएम ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। एसडीएम ने तुरंत अखंडनगर के पूर्ति निरीक्षक को बुलाकर वार्ता भी कराया। ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर, संसारपुर, सहंगिया, मदनपुर, पसियापारा, नरायनपुर, भक्तीपुर आदि गांव में पात्र लोगों को आवास, पेंशन सहित अन्य सरकारी सुविधाएं न मिलने का मुद्दा उठाया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष करन कुमार, उपाध्यक्ष प्रमोद सहित अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...