धनबाद, मार्च 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नए जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने शनिवार को बीईईओ व बीपीओ संग पहली समीक्षा बैठक में आपार आईडी का मामला उठा। अब तक धनबाद के मात्र 36 फीसदी बच्चों का ही आपार आईडी जेनरेट हो पाया है। डीईओ अभिषेक झा ने सभी बीईईओ व बीपीओ को निर्देश दिया कि आपार आईडी जेनरेट करने में तेजी लाएं, जिनका आधार वैलीटेड हो गया है। अविलंब आपार जेनरेट करें। आपके अपने लोकप्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने यह मामला शनिवार को प्रमुखता से उठाया। आपार आईडी में स्कूल दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। डीईओ ने कहा सभी प्रखंड क्विज व साइंस प्रदर्शनी के लिए चयनित का नाम भेजें। सीएम स्कॉलरशिप के लिए आठ हजार लक्ष्य के मुकाबले अब तक पांच हजार विद्यार्थियों का ही फॉर्म भरा पाया है। बचे हुए तीन हजार बच्चों का भी फॉर्म भराने का आदेश डीईओ ने दिया। समी...