मुजफ्फर नगर, मई 8 -- कोतवाली परिसर में एसडीएम राजकुमार भारती ने सभी विभागों के अधिकारियों व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। जिसमें आपात स्थिति से निपटने की जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। आपात स्थिति में सायरन बजते ही लाईट पूरी तरह बंद कर दें। दुश्मन पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, शुगर मिल, अस्पताल व पुलिस स्टेशन को निशाना बनाते हैं। इसलिए इन स्थानों पर अंधेरा जरुरी है। यदि आपात स्थिति में लाइट जलानी पड़े, तो रोशनी मकान के बाहर नही जानी चाहिए। जिसका आज रिहर्सल है। सभी को 15 मिनट लाइट बंद कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हवाई हमले पर सायरन बजेगा। आप रहने के लिए निश्चित जगह का चयन कर लें। जरुरत का सभी सामान स्टॉक कर लें। सायरन बजते ही अंधेरा हो जाएग...