सहारनपुर, नवम्बर 6 -- आईएमए सहारनपुर की ओर से महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के सभागार में गुरुवार को सिविल डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने मानव शरीर का परिचय, प्राथमिक उपचार, रोगी का मूल्यांकन, बड़े हादसों में ट्राइएज, सीपीआर तकनीक, घायलों की ड्रेसिंग और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। डॉ. शैलजा चटर्जी, डॉ. सुशांत शर्मा, डॉ. रजनीश सिंघल, डॉ. अभिषेक और डॉ. गिरीश डंग आदि ने ट्रेनिंग प्रोग्राम में जानकारी प्रदान की। इस दौरान कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, सचिव डॉ. नीरज कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष डॉ. अनुपम मलिक, राजेश कुमार जैन, कश्मीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...