लखीमपुरखीरी, जून 25 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में आपातकाल स्मरण दिवस को लेकर गोष्ठी प्रधानाचार्य अनन्त प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने आपातकाल का स्मरण करते हुये अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के उप मंत्री विनोद चंद्र, हिन्दी प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव तथा जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार, आशीष कुमार पांडे ने आपातकाल का स्मरण करते हुए अपने- अपने विचार व्यक्त किये। विद्यार्थियों के मध्य वाद- विवाद, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। अन्त में प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...