कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कोडरमा में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय बताते हुए कहा कि उस दौर में निष्पक्ष आवाजों को दबाया गया, स्वतंत्रता का अधिकार छीना गया और प्रेस पर सेंसरशिप थोप दी गई। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जिस पार्टी ने संविधान का हनन किया, आज वही संविधान की बात कर रही है। कार्यक्रम में कोडरमा विधायक नीरा यादव ने आपातकाल के दौरान नागरिक अधिकारों के हनन और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर पड़ी चोट को याद करते हुए कहा कि यह समय था जब पूरे देश ने डर का माहौल झेला। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने युवाओं को आपातकाल के इतिहास से सीख लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा,...