आगरा, जून 25 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आपातकाल दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर स्मरणोत्सव एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खंदारी परिसर स्थित सेठ पदमचंद जैन संस्थान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेंद स्वरूप शर्मा, निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश, विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शरद चंद्र उपाध्याय, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. पूनम तिवारी और लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र जग्गा ने किया। मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि 25 जून 1975 को आपातकाल घोषित करके लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। उन्होंने कह...