बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया। पुलिस लाइन के मैदान में मंगलवार की सुबह साप्ताहिक परेड का आयोजन हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए सभी पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए माक ड्रिल करवाया गया। पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के साथ ड्रील का अभ्यास कराया गया। उनके रख-रखाव व क्रियाशीलता के बारे में सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...