भभुआ, मई 21 -- रामपुर। बीडीओ दृष्टि पाठक ने मनरेगा व आवास सहायक कर्मियों के साथ कार्यालय कक्ष में बुधवार को बैठक की। पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। उन्होंने समय पर योजना का काम पूरा करने को कहा, ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सकें। उन्होंने आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी, ताकि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी समय से उनके खाता में भेजा जा सके। सीएचसी के चिकित्सक को दी गई विदाई भगवानपुर। बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों से कार्यरत डॉ. अबू हसन जॉनी का स्थानांतरण पूर्णिया हो गया। उन्हें बुधवार को चिकित्सक व कर्मियों द्वारा समारोह उन्हें विदाई दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि वह मरीजों की सेवा अच्छे से कर रहे थे। उनका तबादला होने से खालीपन मह...