सिमडेगा, मार्च 18 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि।थाना परिसर में सोमवार को सीओ कमलेश उरांव और इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली, गुड़ फ्राइडे, रमजान एवं ईद पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। पर्व के दौरान किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई। पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने ीक जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्‍यम से भड़काउ मैसेज डालने की स्थिति में संबंधित सोशल मीडिया के ग्रुप एडमीन पर सख्‍त कारवाई की जाएगी। बैठक में कई गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...