बुलंदशहर, जून 22 -- सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में बुलंदशहर मार्ग पर एसडीएम कालोनी के सामने दो कारों के भिड़ने का मामला प्रकाश में आया है। हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। जनपद बदांयू निवासी अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि वह कार से परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे। शनिवार की रात करीब तीन बजे एसडीएम कालोनी के सामने दिल्ली की ओर से आ रही कार से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। जबकि दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी कार में भी बदांयू का एक परिवार सवार था ,जो दिल्ली से बदांयू जा रहा था। कार को संजय चला रहा था। अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि उनका समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...