बदायूं, जुलाई 10 -- कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रसूता के परिजन आपस में भिड़ गए। अस्पताल के गेट के पास हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई, जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया और किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...