हरिद्वार, जून 16 -- हरिद्वार। आपस में झगड़ रहे दो भाइयों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पुलिस के समझाने के बाद भी दोनों भाई नहीं माने। ज्वालापुर कोतवाली अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दो भाई आपस में झगड़ रहे है, पुलिस पहुंची लेकिन उसके बावजूद दोनों नहीं माने। बताया कि अमन शर्मा और मनन शर्मा पुत्रगण मनोज शर्मा निवासीगण एमजी रोड कनखल को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...