पलामू, मई 24 -- मेदिनीनगर। अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू) के जिला प्रमुख राजीव रंजन ने कहा है कि एनपीयू में शैक्षणिक अवस्था के कारण ड्राप आउट की समस्या बढ़ी है। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के स्थापना के 16 साल बाद भी अगर एनपीयू के विद्यार्थी पढ़ाई के मध्य में कॉलेज छोड़ दे रहे हैं, तो इसकी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन को लेना चाहिए। कॉलेजों में शिक्षक और बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को समस्याओं का निदान निकालकर ड्राप आउट की समस्या का निदान निकालना चाहिए और पलामू के विकास में योगदान देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...