बहराइच, मई 29 -- बहराइच। पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह ने थाना कोतवाली नगर स्थित नवीनीकृत प्रभारी निरीक्षक कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस निर्माण का मकसद आमजनता जो अपनी समस्याओं को लेकर कोतवाली नगर आती है उनकी समस्याओं को ससममान सुना जा सके। आमजन से संवाद कर विश्वास स्थापित करने का उचित माध्यम है। बकरीद के दृष्टिगत थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व जनप्रतिनिधियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई। आपसी सौहार्द बनाये रखते हुये त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...