महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर चौकी परिसर में एसडीएम व सीओ निचलौल की अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे और आपसी मेलजोल का प्रतीक होता है। ऐसे आयोजनों में सभी की सहभागिता और सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी गांव या स्थान पर जुलूस या ताजिया के रास्ते को लेकर कोई विवाद या समस्या है तो उसकी जानकारी समय रहते स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें। सीओ अनुज कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार के समय माहौल बिगाड़ने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी...