गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद थाना परिसर में ग्राम प्रधान समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक राज नारायण ने की। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रधान समाज और पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। उनके द्वारा दी गई किसी भी आपराधिक सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई के लिए सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान जनता की सेवा के लिए कार्य करते हैं और पुलिस प्रशासन उनके सहयोग से ही क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रख सकता है। इस अवसर पर रविंद्र यादव, लाल परीखा चौहान, हीरामणि चौहान सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...