लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त डा ताराचंद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक जिला के गैर-तकनीकी और तकनीकी अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में डीसी ने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को गति देने का निदेश दिया। विकास की योजनाएं प्रभावित न हों, इसके लिए सभी विकास आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। जो भी समस्याएं विकास योजनाओं को पूर्ण करने में आ रही हों तो संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में बात कर लें। तो समस्या वहीं हल हो जाएगी। सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाए। सभी विभागों से कहा कि जिला की कुल 24 करोड़ रूपये की राशि अनक्लेम्ड है, जो विभिन्न विभागों की राशि है। इस राशि को क्लेम करने के लिए सभी संबंधित विभाग केवाईसी कराएं। ताकि यह राशि आरबीआई से पास ...