बदायूं, सितम्बर 14 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार के लिए जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक संगल, सचिव शिवकुमारी ने करायी। जिला जज ने कहा कि लोक अदालत एक पर्व है जहां पर पक्षकार अपने-अपने हितों के अनुरूप आपसी समझौते के आधार पर सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला जज ने बैंक अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को धन्यवाद करते हुये कहा कि आमजन अपने बैंक विवादों को आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवकुमारी ने कहा कि न्यायालय में लंबित विवाद जैसे आपराधिक शमनीय वाद, एनआई एक्ट-धारा 138 मोटर दुर्घटना संबंधितत वाद, वैवाहिक पारिवारिक विवाद...