चम्पावत, मई 19 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने सभी विभागों को आपसी समंवय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा कार्यकारिणी समिति की बैठक में उन्होंने जन सुरक्षा के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने आपदा न्यूनीकरण, राहत, बचाव, संचार व्यवस्था के कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। टनकपुर मेला क्षेत्र में संचार और निगरानी व्यवस्था मजबूत बनाने को कहा। संवेदनशील क्षेत्रों में नदी का चैनलाइजेशन करने के निर्देश दिए। गैड़ाखाली में सुरक्षात्मक कार्य करने को कहा। मैदानी क्षेत्र में जल भराव को देखते हुए मशीन उपलब्ध कराने, मानसून से पहले सड़क मरम्मत करने और बैली ब्रिज आदि चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडी...