अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। होली और ईद को लेकर गुरुवार को डिडौली कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। आपसी सद्भाव संग त्योहारों को मनाने व कोई नई परंपरा नहीं कायम करने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। आठ दिन बाद होली का त्योहार आ रहा है, इसलिए सभी होली के त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। बैठक में एसएसआई जसवीर सिंह, जिवाई पुलिस चौकी प्रभारी सोनू कुमार, प्रधान जियाउल हक, राजेंद्र सिंह लाठौरी, मदन वर्मा, ठाकुर पोपाल सिंह, कृष्णा पवार, चमन सिंह, अमित, मुख्तियार अहमद, कल्लू चौधरी, मोहम्मद इरफान, अशरफ अली, राजेंद्र सिंह, कासिम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...