बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता पन्ना टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में एक बाघ घायल हो गया है। उसके सिर पर घाव है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि यह चोट किसी अन्य बाघ के साथ संघर्ष के दौरान लगी है। पहले हुए उपचार के बाद बाघ की हालत में सुधार आया था लेकिन अब उसकी स्थिति फिर नाजुक हो गई है। पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि बाघ के सिर में गहरा घाव है। लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा बाघ को दवाइयां दी जा रही हैं। नियमित मॉनिटरिंग के दौरान वह अत्यंत कमजोर और घायल अवस्था में देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...