चंदौली, दिसम्बर 17 -- शहाबगंज। थाना क्षेत्र के कनेरा गांव में सोमवार की शाम को दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दिया। गांव निवासी सबालू और कांता के परिजनों के बीच मामूली विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। जिससे एक पक्ष के 42 वर्षीय कांता, 36 वर्षीय बंसू, 21 वर्षीय रागनी, 40 वर्षीय लालता तथा दूसरे पक्ष से 45 वर्षीय सुखिया, 21 वर्षीय सबालु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टर ने गंभीर देख कांता, सबालु, सुखिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया की तहरीर मिला है जांच कर अगली कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...