छपरा, मई 17 -- मशरक। मशरक थाना क्षेत्र के सिरसा जलालपुर गांव मे आपसी विवाद व मारपीट मे युवती घायल हो गयी। घायल युवती को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। घायल युवती मशरक थाना क्षेत्र के सिरसा जलालपुर स्व बच्चा राम की पुत्री काजल कुमारी है। घायल युवती के परिजनों ने बताया कि युवती घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी घर में घुसकर आपसी विवाद को लेकर मारपीट करने लगे। सरपंच से मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार अमनौर । अमनौर पुलिस ने मारपीट मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी विनय कुमार मनीसीरिसियां निवासी प्रमोद राय का पुत्र बताया गया है । थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मारपीट की शिकायत मनी सिरिसिया गांव निवासी व हुस्सेपुर के सरपंच रवीन्द्र राय ने दर्ज करायी थी । परसा के बनकेरवा में ...