साहिबगंज, फरवरी 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार समसुद्दीन शेख (21) , रकीब शेख (32) अब्दुल हकीम (33) हुमायूं शेख (40 )जैनुल बीवी (60) ,जेसी खातून (17) व एजुल हक (62) का पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर बाद विवाद होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गया। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया है। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी। इधर, राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में मिनोती बेवा( 50) नामक महिला घायल हो गई। उन्होंने बताया कि पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर विवाद में मारपीट हुई है। उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...