हाजीपुर, जून 30 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर वार्ड संख्या-9 में आपसी विवाद में मारपीट कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मुरौवतपुर वार्ड संख्या नौ में मारपीट कर दिलीप कुमार साह को जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी, दिलीप कुमार साह को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर कर दिया गया। घटना को लेकर जख्मी दिलीप कुमार साह की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि पड़ोस के ही अखिलेश कुमार, अंकित कुमार एवं विभा देवी ने रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया है। मामले को लेकर देसरी थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...