गोंडा, मई 13 -- छपिया। आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार की रात बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी महुली खोरी नियंत्रण से लौट रहे थे । चांदनी चौक के पास अज्ञात लोग उसे रास्ते में मारने लगे । पीड़ित ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख उसे अयोध्या रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी तेज नारायण गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलते ही ।मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...