हजारीबाग, जुलाई 22 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के पोडैया गांव स्थित मंदिर के पास आपसी विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट में 2 किशोरी समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। मारपीट में घायल विनोद यादव ने बरही थाना में आवेदन देकर गांव के तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर लाठी, रड से मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे अपने परिवार के साथ वह पूजा करने मंदिर गए थे। तभी अचानक मारपीट कर दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर बरही थाने की पुलिस पहुंची। वहीं सभी घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...