मोतिहारी, जून 14 -- रामगढ़वा। थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के भैंसड़ा गांव के दो पट्टीदार राजिंद्र यादव पिता द्वारपाली यादव और संजीत यादव पिता रामजी यादव तथा अन्य के आपसी विवाद में राजिंदर यादव 42 की मौत हो गई। मौत के बाद उसके परिजन मृतक के शव को आरोपी के घर पर रख एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे । घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष पहुंच समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। वहीं खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था । थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी |

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...