देवघर, अक्टूबर 6 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के गोखुलडीह गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट और छिनतई की घटना सामने आई है। पीड़ित मिट्ठू पूजहर ने थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पीड़ित ने कहा कि वह अपने घर पर काम कर रहा था, तभी पुराने विवाद को लेकर गांव के पांच-छह व्यक्तियों ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और पॉकट से रुपए भी छीन लिए। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई एक महिला भी घायल हो गई। घायल पीड़ित और महिला को जसीडीह सीएचसी में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...