समस्तीपुर, जुलाई 1 -- ताजपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय फोरलेन में रविवार की रात कुछ बाइक सवार युवकों के बीच झड़प एवं मारपीट की घटना में कई युवक जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवकों में सुशांत कुमार (मोतीपुर), आयुष रंजन (काशीपुर) आदि बताए गए। घटना के बारे में जख्मी युवकों ने बताया कि वे लोग घटना के वक्त बाइक से मोतीपुर से बसही भिंडी बारात जा रहे थे। इसी बीच नवनिर्मित फोरलेन पर कुछ युवकों ने घेरकर विवाद कर मारपीट की। मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है। दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...