मुजफ्फरपुर, जून 25 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। इसमें भादो गांव के एक युवक पर नशे की हालत में साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वह भादो चौक पर स्थित एक दुकान में चाय पी रहा था। इसी क्रम में असामाजिक तत्वों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि विवाद के कारणों का गहराई से जांच की जा रही है। कानून संगत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...