देवघर, सितम्बर 15 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी कानपुर मुहल्ला में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाबत पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता सुशीला देवी ने बताया कि रविवार शाम अपने घर के पास बैठी थी। उसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग वहां पहुंचे और गाली-ग्लौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जख्मी महिला को उपचार के लिए जसीडीह सीएचसी भेजा। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...