गोंडा, अप्रैल 19 -- धानेपुर, संवाददाता। धौरहरा गांव में शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत में खड़े होकर बोतल का शीशा फेंकने से मना करने पर बाप बेटे ने मारपीट की, जिससे भाई बहन को चोटें आई हैं। शिकायत पर पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज किया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशंभरपुर के मजरा धौरहरा निवासी भानु प्रताप चौहान के मुताबिक उसके गांव निवासी विपक्षीगण हरिराम शर्मा, राजेश्वरी शर्मा,संजय शर्मा व विक्की शर्मा ने उसके घर के बगल में खेत बंटाई पर ले रखा है और जुताई बुवाई करते हैं। आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने खेत से उनके घर की टटिया के अंदर कांच की बोतल का शीशा फोड़कर फेंक रहे थे। उसने जब इसका विरोध किया, तो विपक्षीगण उसे अपशब्द कहते हुए मूका थप्पड़ लात-घूंसे व डंडों से मारना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उनकी बहन ...