मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में बुधवार की रात दो पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद में हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिसमें शंकर सिंह (62) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीरा देवी (60), पुत्र मुकुंद कुमार(44) और दूसरे गुट के अजय सिंह (58), पुत्र रोहित रंजन (26) घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी को पारू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर श्रेया ने शंकर सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रोहित रंजन को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। बताया जाता है कि शंकर सिंह और अजय सिंह के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है। बुधवार की रात दोनों पट्टीदारों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद विवाद ने हिंसक...