अररिया, नवम्बर 7 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड के धनगामा गांव निवासी बीबी मासेरी ने बच्चे के साथ गाली-गलौज करने के मामले को लेकर मारपीट व छिनताई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज केस में बीबी मरजीना, मो सिद्दीक, बीबी प्रिती, मो नेगडा,जुबेर, बीबी टुलकी शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उनका बच्चा सड़क पर खेल रहा था। इसी बीच उक्त लोगों ने बच्चे के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब बच्चे को गाली-गलौज करने से मना किया तो सभी नामजदों ने एकमत होकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस क्रम में बीच बचाव में आये परिजनों के साथ भी अभद्र व्यवहार व मारपीट छिनतई की घटना को अंजाम दिया। साथ हीं जेवर व नगदी एक हजार रूपयो छीन लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज ...