मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव में बुधवार को आपसी विवाद में मारपीट हो गई। इसमें महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। मामले को लेकर रेहाना खातून ने गुरुवार को थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें राजेश कुमार, रोहित कुमार को नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शीशम का पेड़ कटवाया था। इसी बीच आरोपित आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। घटना के एक दिन बाद दामाद मो. राजू, नाती मो. शहबाज एवं नतिनी तरन्नुम खातून घर में सोई थी। आरोपित आए और घर से खींचकर पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...