कटिहार, मार्च 6 -- कुरसेला। थाना क्षेत्र के नवाबगंज मोरसंडा गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर पुलिया के पास बुधवार को आपसी विवाद के कारण एक युवक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया। पिटाई के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल मोरसंडा निवासी मनोज मंडल को इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीएचसी में घायल मनोज ने बताया कि संजय मंडल के पुत्र से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण उसके पुत्र गुड्डू मंडल और सुभाष मंडल के द्वारा बुधवार को उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...