बक्सर, सितम्बर 29 -- नावानगर। सोनवर्षा थाना क्षेत्र के चनवथ गांव में हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का नावानगर सीएचसी में इलाज कराया गया। इस संबंध में पीड़ित श्रीभगवान सिंह द्वारा चार लोगों को नामजद कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपने आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि श्रीराम सिंह अपने तीनों पुत्र के साथ अचानक दरवाजे पर उसे व उसके अतिथियों के अलावा परिवारजनों के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें छह लोगों को चोट आई है। सोनवर्षा पुलिस ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...