बक्सर, फरवरी 21 -- नावानगर। स्थानीय थाना के ऊसरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक महिला सहित कुल चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी धर्मशीला देवी व अन्य का स्थानीय सीएचसी में इलाज कराया गया। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के उपेंद्र सिंह ने अशोक कुमार यादव सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष के तारामुनी देवी ने उपेंद्र सिंह सहित तीन लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...