साहिबगंज, मई 27 -- राजमहल। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के पमरिया टोला ,(कालीबाड़ी)फुलवरिया, में बीते सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मिस्टर शेख के 19 वर्षीय पत्नी अजनुर बीवी, नूरजहां बेवा (60), हजरा बेवा (60), मेनेरा खातुन (22) का पड़ोसी के साथ पुराने विवाद को लेकर कहासुनी होते होते बात मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मेनेरा खातुन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 मई को इन्हीं दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में चाकू बाजी तक हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग बुरी...