मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव में आपसी विवाद में महिला की पिटाई कर दी। मामले को लेकर जख्मी पार्वती देवी ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही शीतल पासवान, शिवजी पासवान सहित चार लोगों को नामजद किया है। उसने पुलिस को बताया कि सभी आरोपित दरवाजे पर आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...