गोंडा, नवम्बर 25 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दापुर निवासी सरवन कुमार जायसवाल ने थाने पर तहरीर दी है। इसके मुताबिक सोमवार शाम को पूर्व कहासुनी के विवाद को लेकर विपक्षीगण संतोष ओझा, अर्पित ओझा, कमल ओझा, शशीओझा आए। पीड़ित और पत्नी सीमा को अपशब्दों कहने लगे। विरोध करने पर मुक्का-थप्पड़ और डंडे से मारापीटा तथा साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। दूसरे पक्ष की सुनीता ओझा पत्नी संतोष ओझा निवासी मोहलिया चंदापुर ने थाने पर तहरीर दिया है कि सोमवार शाम पूर्व कहासुनी के विवाद को लेकर विपक्षी सरवन जायसवाल, उनकी पत्नी सीमा जायसवाल, विजय जायसवाल आदि आए। सभी ने मिलकर उन्हें अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुक्का थप्पड़ , लाठी डन्डा से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरी...