नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा। सेक्टर-39 थानाक्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले व्यक्ति के साथ दो युवकों ने मारपीट की। थाने में दी शिकायत में अमरोहा की बैंक कॉलोनी निवासी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि उनका बेटा प्रशांत कुमार हाजीपुर स्थित एक फैक्टरी में लंबे समय से काम कर रहा है। आरोप है कि आपसी विवाद में आदित्य और निक्की नाम के दो युवक बीते सोमवार को प्रशांत की फैक्टरी पहुंचे। वे जबरन प्रशांत को बाहर ले आए। लाठी-डंडों से पीटकर उसे घायल कर दिया। जाते-जाते दोनों युवकों ने प्रशांत को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस ने आदित्य, निक्की और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीजी में घुसकर छात्र को पीटा नोएडा। सेक्टर 126 थाना क्षेत्र स्थित विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को तीन साथियों ने पीजी में घुसकर पीटा। थाने में दी शिकायत मे...