एटा, नवम्बर 8 -- गांव नगला नौगजा में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने दंपति पर हमला कर दिया। इसमें दंपति घायल हो गए। मामले में तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना राजा का रामपुर के गांव नौगजा निवासी आरती पत्नी बृजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बतााया कि शनिवार दोपहर वह, पति घर पर बैठे हुए थे। आरोप है कि गांव के ही राकेश, बलराम, कुंवरपाल आए और पारिवारिक बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे। पीड़िता ने गाली देने से मना किया। आरोप है कि सिर में फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। हमले में पीड़िता ने काफी चोट आई है। पति बचाने पहुंचे। आरोप है कि उन पर भी हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी...