मधुबनी, नवम्बर 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के विशनपुर चौक पर आपसी विवाद में सिनुआरा गांव के मो.छोटे ने ब्रह्मोतरा गांव के शिव कुमार शिवा को छुरा मारकर घायल कर दिया। घायल का इलाज रहिका पीएचसी में चल रहा है। अपर थानाध्यक्ष बेमिसाल कुमार ने बताया कि विशनपुर चौक पर चाय पीने के दौरान दोनो के बीच आपसी बकझक और गाली-गलौज शुरू हो गयी। इसी दौरान छोटे ने शिवा पर छुरा चला दिया जो उसके दाहिने हाथ में जा लगी। बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिये जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...