साहिबगंज, जुलाई 18 -- राजमहल। राजमहल थाना क्षेत्र के हसन टोला गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट के दौरान चाकू चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मस्तान गढ़ निवासी मोहम्मद जिया (32) का किसी बात को लेकर हसन टोले के सेनाउल शेख (36) के साथ विवाद होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गई। जमकर मारपीट होने के दौरान चाकूबाजी भी हुई। जिसमें हाथ में चाकू लगने से मोहम्मद जिया बुरी तरह घायल हो गया और सेनाउल शेख भी घायल हो गया। घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...