पाकुड़, अप्रैल 28 -- थाना क्षेत्र के फोटकाडंगा पहाड़ में रविवार को आपसी विवाद में एक युवक को पत्थर से मार कर गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान हो गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक पश्चिम बंगाल के दक्षिण महिरापुर निवासी 19 वर्षीय सुशांतो भुइमाली के रूप में हुई है। सुशांतो भुइमाली की स्थिति चिंताजनक है। बंगाल के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। जख्मी के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुशांतो भुइमाली मजदूरी का काम करता है। रविवार को वह अपनी मां को यह कह कर घर से निकल कि वह घूमने जा रहा है। इसके बाद वह एक अन्य युवक एवं युवती के साथ फोटकाडंगा पहाड़ पहुंचा था। इसके बाद दोनों ने इसके साथ बेरहमी से मारपीट कर हाथ को तोड़ दिया तथा सर पर पत्थर से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हालांकि अभी तक घटना को लेकर थाना में घ...