हाजीपुर, जनवरी 24 -- वैशाली,संवाद सूत्र। वैशाली थाना क्षेत्र के चकअल्दाद गांव में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़िता चमन तारा पति मो. रऊफ, निवासी ग्राम चकअल्दाद ने बताया कि 20 जनवरी 2026 को सुबह करीब 08 बजे उनके पति घर की छत पर पानी पटा रहे थे। इसी दौरान गांव हबीबपुर, थाना व जिला वैशाली के मो.अनसार, मो.इरशाद, मो.फैयाज (तीनों मो.हासीम के पुत्र), रेहाना खातून (पति मो. हासीम) एवं तरुन्नुम खातून (पति मो. फैसल) वहां पहुंचे और लोहा की रॉड एवं लाठी से उनके पति पर हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उनके पति को जान से मारने की नीयत से सिर पर वार किया। जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे...